चाईबासा। झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त करने, सुदूर गाँव की जनता में सुरक्षा की भावना जगाने और विकास कार्यो को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देशन में हर जिले में जिला बल, कोबरा व झारखण्ड जगुआर की सहायता से नक्सलियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आत्म समर्पण निति के फायदों को भी विभिन्न माध्यमों से नक्सलियों तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।
इस कड़ी में भाकपा माओवादी संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ सागर जी की टीम के सक्रिय एवं विश्वासपात्र सदस्य, मारक दस्ता का सदस्य कोल्हान पोड़ाहाट के दुरुह सुदूर जगली, पहाडी क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे के जानकार जो नक्सलियों के दृष्टीकोण से सबसे महत्वपूर्ण एवं सुरक्षित क्षेत्र माने जाते है तथा विगत 12(बारह) वर्षों से सक्रिय भा०क०पा० (माओ०) संगठन के एरिया कमाण्डर क्रियावादी कुलदीप उर्फ कुलदीप गंझू उर्फ टुईलू उम्र करीब 24-25 वर्ष मे स्व0 गजुवा गंझू उर्फ धाजुवा गंझू (1) ग्राम-खेलारी थाना- खेलारी (2) ग्राम कनाड़ी, थाना बुडमू जिला राँची ने आत्म समर्पण किया है।
भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य कुलदीप उर्फ कुलदीप उर्फ कुलदीप गंडू उर्फ दुईल उम्र करीब 24-25 वर्ष पे० स्व) गजुवा गंझू उर्फ धाजुवा गंझू (1) ग्राम-खेलारी थाना-खेलारी (2) ग्राम कनाडी, थाना बुंडू जिला – राँची पुलिस की लगातार अभियान, बढ़ती दबीश संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर तथा झारखण्ड सरकार की आकर्षक एवं उत्साह वर्धक प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास निति से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने के लिए इसने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर कोल्हान अजय लिंडा, डीआईजी सीआरपीएफ पुरन चंद, एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर , एएसपी कपिल चौधरी, एसडीपीओ दिलीप खलखो, डीएसपी सुधीर कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे।
कुलदीप के विरुद्ध अलग-अलग थानों में दर्ज है कई मामले
- गोईलकेरा थाना काण्ड सं0 19/20 दिनांक 12.06.20 धारा 147/148/149/ 1307/353/120बी/121/121 (ए), मा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट 17 सी०एल०ए० एक्ट 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 एवं 10 / 13 यु०ए०ए०पी० एक्ट ।
2 गोईलकेरा थाना काण्ड सं0 22/ 20. दिनांक 21.06.20 धारा 147/148/149 / 353 / 120 (बी) / 506 / 10 / 13 यु०ए०पी० एन्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट गोईलकेरा थाना काण्ड स० 23/ 20. दिनांक 26.06.20 धारा 147/148/ 3.
149/353/333 /120बी/10/13 यु०ए०पी०एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
गोईलकेरा थाना काण्ड सं० 39/20, दिनांक 09.10.20
/149/353/120बी/3/4 एवं 17सी०एल०ए० एक्ट ।
5 सोनुआ थाना काण्ड सं0 35/20, दिनांक 28.07.20 धारा 353 / 120बी भा०द०वि० 25(1-A), 25 (1-8), 26/35 आम्स एक्ट 10/13 यू०ए०पी० एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट 1
सोनुआ थाना काण्ड सं0 38 / 20. दिनांक 19.09.20 धारा 353 / 120बी भा०व०वि० 25 (1-A), 25 (1-B), 26/35 आर्म्स एक्ट 10/13 यू०ए०पी० एक्ट एवं 17 सीएन एक्ट 1
- गोईलकारा थाना काण्ड सं0 01/22 दिनांक 05.01.22 धारा 147/148/149/120बी/121/121 /302/307/333/353/395/396/397 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट 17 सी०एल०ए० एक्ट 16/18/2038/39 यू०ए०पी०एक्ट
धारा 147/148।
इसके अतिरिक्त वह काफी समय तक झारखण्ड उडिसा के सारण्डा क्षेत्र में सक्रिय रहा है और कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है। क्रियावादी द्वारा हाल की सबसे बड़ी घटना बहुचर्चित झिलरूआ काण्ड में संलोमता है। इसमें यह एक्शन टीम में शामिल रहा है।