नई दिल्ली : भारत की स्टार महिला तीरंदाज एवं पूर्व विश्व नंबर एक दीपिका कुमारी शनिवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड 16 तीरंदाजी मैच मे जर्मन बाला मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. दीपिका आज ही शाम पांच बजे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी. उन्होने पहला और तीसरा सेट जीतकर 5-1 की बढ़त बना ली. निर्णायक सेट में अपने दूसरे तीर पर, दीपिका ने सेट टाई करने और प्रतियोगिता जीतने के लिए बुल्सआई निशाना लगाया और क्रोपेन के खिलाफ 6-4 से जीत दर्ज की.