Johar Live Desk : म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार सुबह उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस खबर ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया था.
हालांकि, अब एआर रहमान के बेटे अमीन रहमान ने सोशल मीडिया के जरिए उनके हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी दी है. अमीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया, “हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता को डिहाईड्रेशन के कारण थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी, इसलिए हम उन्हें कुछ नियमित परीक्षणों के लिए अस्पताल ले गए थे. लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है.”
इसके बाद, एआर रहमान की टीम ने भी एक बयान जारी कर कहा कि सिंगर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. टीम के बयान में यह भी बताया गया कि एआर रहमान को सफर के दौरान डिहाईड्रेशन की समस्या हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब उनकी तबीयत स्थिर है और डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है.
Also Read : झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में 1.60 लाख स्वीकृत पद है खाली