AR Rahman : ऑस्कर विजेता प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा के बीच 29 साल बाद तलाक हो रहा है. दोनों के तीन बच्चे हैं, और इस फैसले के बाद परिवार के सदस्य पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रहमान की वकील ने बयान जारी करते हुए बताया कि दोनों के बीच भावनात्मक तनाव बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

एआर रहमान की प्रतिक्रिया

सायरा की वकील वंदना ने तलाक के बारे में बयान जारी करते हुए बताया, “यह फैसला लंबे समय से जारी तनाव के बाद लिया गया है, और मिसेज सायरा ने इसे अपनी निजी जिंदगी में शांति के लिए लिया है.” ए.आर. रहमान ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने उम्मीद की थी कि वह जल्द ही 30 साल का सफर पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

रहमान के बच्चों, ए.आर. अमीन, रहीमा और खतीजा ने इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है. रहीमा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे खुशी होगी अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ ट्रीट किया जाए.” खतीजा ने भी इसी आशय का संदेश दिया, “हम आप सभी से विनती करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करें.”

रहमान-सायरा की ऐसे हुई थी शादी

रहमान और सायरा की मुलाकात 1994 में हुई थी जब रहमान 27 साल के थे. उन्होंने अपनी किताब ‘ए.आर. रहमान: द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक’ में इस बारे में विस्तार से बताया था. रहमान ने अपनी मां और बहन फातिमा के साथ सायरा से चेन्नई की सूफी दरगाह पर पहली बार मुलाकात की थी. इसके बाद 1995 में दोनों की शादी हुई थी.

Also Read: ‘आपका एक-एक वोट राज्य की ताकत बनेगा, वोटिंग का बनाएं नया रिकार्ड’, पीएम मोदी ने बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की

Share.
Exit mobile version