Johar Live Desk : हर साल की तरह इस साल भी पूरी दुनिया भर में 1 अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे’ (April Fool’s Day) मनाया जा रहा है. यह एक ऐसा दिन है जब लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मजाक करते हैं, चुटकुले सुनाते हैं और एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं. जब मजाक सफल होता है तो लोग ‘अप्रैल फूल’ चिल्लाते हैं और सभी हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई? आइए जानते हैं इसके दिलचस्प इतिहास के बारे में.
April Fool’s Day की शुरुआत
अप्रैल फूल डे की शुरुआत 1381 में हुई थी. इस दिन का जिक्र पहली बार इंग्लैंड के प्रसिद्ध लेखक चॉसर की रचना ‘कैंटरबरी टेल्स’ में हुआ था. यह घटना तब की है जब इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की घोषणा की गई थी. राजा ने अपनी जनता से यह कहा कि उनकी और रानी एनी की सगाई की तारीख 32 मार्च है. यहां पर मजेदार बात यह थी कि मार्च महीने में 32 तारीख होती ही नहीं थी. हालांकि, राजा की बात पर विश्वास करते हुए लोग उत्सव की तैयारियों में जुट गए थे. बाजार सज गए थे, लोग खुश थे, लेकिन फिर अचानक उन्होंने समझा कि 32 मार्च कोई तारीख नहीं हो सकती. तब उन्हें एहसास हुआ कि वे बेवकूफ बने थे और राजा ने उन्हें मजाक में उल्लू बना लिया था. यही वह दिन था, जब ‘अप्रैल फूल डे’ की शुरुआत हुई.
April Fool’s Day का विस्तार
अप्रैल फूल डे के बाद यह पूरे ब्रिटेन में फैल गया और फिर अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा. खासकर स्कॉटलैंड में यह दिन दो दिनों तक मनाया जाता है, जहां मजाक करने वालों को “गौक्स” (कोयल पक्षी) कहा जाता है. वहीं, इस दिन को ‘ऑल फूल्स डे’ के रूप में भी जाना जाता है.
मज़ेदार जोक्स और चुटकुले
अप्रैल फूल डे पर मजाक करना और चुटकुले सुनाना एक परंपरा बन चुकी है. यहां कुछ मजेदार जोक्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं :
जोक 1 :
आप : “तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए क्या हूं?”
दोस्त : “क्या?”
आप : “मैं तुम्हारा अप्रैल फूल हूं!”
जोक 2 :
“क्या तुम जानते हो कि अगर तुम मुझे ‘अप्रैल फूल’ कहोगे तो मैं सच में हंसूंगा?”
“क्यों?”
“क्योंकि तुम ही आज खुद अप्रैल फूल बन गए हो!”
इस तरह से अप्रैल फूल डे को मस्ती और हंसी के साथ मनाना एक पुरानी परंपरा बन चुका है. तो इस दिन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजेदार तरीके से मनाइए और हर किसी को हंसी से लोटपोट कर दीजिए.
Also Read : सोशल मीडिया पर छाया ‘घिबली’, कैसे और कहां हुई इसकी शुरुआत… जानिये