दुमका। श्रावणी मेला को लेकर बाबा बासुकीनाथ मंदिर स्थित सभागार में शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने की। बैठक में डीसी ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी विभाग कार्यों को ससमय पूरा कर लें। इसके लिए सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में कार्यों को पूरी तरह दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि मेला क्षेत्र में गंदगी नहीं रहे। आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएं। इसे ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम बनाए जाने एवं कंट्रोल रूम के नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।