जामताड़ा: होली पर्व को लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने को लेकर जहां जिले भर के पुलिस प्रशासन हफ्ते पूर्व से गतिशील हैं. वहीं होली के आगमन से उनकी सक्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है. जिले भर में 85 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी और उनके साथ सशस्त्र बल की नियुक्ति संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं मुख्य जगहों पर की गई है. इसके अलावा 15 दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है जो विधि व्यवस्था संधारण के लिए 24 घंटा तत्पर रहेंगे. जिला मुख्यालय स्थित सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. सुभाष चौक, इंदिरा चौक, हटिया मोड, विष्णु भैया मोड, दुमका रोड, कोर्ट मोड सहित तमाम जगहों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
देर रात तक बाजार में लोगों की चहलकदमी
होली को लेकर देर रात तक मार्केट में भरी गहमा गहमी देखी गई. इंदिरा चौक पर तैनात दंडाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु जामताड़ा पुलिस पूरी तरह तत्पर है. बाजार में भीड़ बहुत ज्यादा है. चुकी होली हुरदंगियों का त्यौहार है, इसलिए कोई असामाजिक तत्व इसका नाजायज फायदा ना उठाएं, उसके लिए हम बहुत ही चौकस होकर अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे हैं. देर रात तक बाजार में लोगों की चहलकदमी ज्यादा रही. किसी को सोमवार को होली मनाना है, तो कोई मंगलवार को होली मनाने को लेकर निश्चित है. ऐसे में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारी को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: चाईबासा पुलिस ने जंगल से ढूंढ़ निकाला लेवी का पैसा , 10 लाख कैश व वायरलेश सेट समेत कई सामान जब्त