Ranchi : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मंईयां सम्मान योजना’ में कुछ समय पहले आई गड़बड़ियों के बाद अब महिलाओं को आवेदन करने में परेशानी हो रही थी. सरकार ने अब इस योजना के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं आसानी से आवेदन कर सकेंगी. साथ ही सीओ और बीडीओ को लॉग-इन प्रदान करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
आवेदन सुधारने की व्यवस्था
मंईयां सम्मान योजना के पुराने पोर्टल को फिर से खोलने की तैयारी है, ताकि पहले से पंजीकरण करा चुकी महिलाओं के आवेदन में जो त्रुटियां रह गई हैं, उन्हें सुधारा जा सके. विशेषकर, जिन महिलाओं के बैंक खातों में योजना का पैसा नहीं आया है, उनके आवेदन की त्रुटियों को ठीक किया जाएगा.
पोर्टल पर आवेदन की जांच
सरकार का उद्देश्य है कि सभी लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचे, इसलिए पोर्टल को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा समाज कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों से मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की रिपोर्ट मांगी है, लेकिन अब तक किसी भी जिले ने यह रिपोर्ट निदेशालय को नहीं भेजी है.
जल्द शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना का नया पोर्टल झारनेट पर लॉन्च किया है. यह पोर्टल सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा तैयार किया गया है. हालांकि, इस पोर्टल पर अभी तक बीडीओ और सीओ को लॉग-इन नहीं दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही सुचारू होगी. इसके तहत बीडीओ और सीओ को ही लॉग इन आईडी मिलेगी. लॉग इन के बाद ओटीपी जेनरेट होगा और ओटीपी डालने पर ही साइट खुल सकेगा.
अपात्र लाभार्थियों की होगी पहचान
समाज कल्याण निदेशालय ने निर्देश दिए थे कि अपात्र लाभार्थियों को चिह्नित किया जाए और उसकी रिपोर्ट भेजी जाए, लेकिन जिलों से अब तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, योजना में सुधार के लिए और एक नया पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.
Also Read: NEXT GEN HOSPITAL में तब्दील होगा RIMS, इस दिन सेवाएं रहेंगी बाधित
Also Read: केंद्रीय मंत्री आज 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड, जानें क्या है कार्यक्रम
Also Read: पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी कर रहा मंत्रालय