झारखंड

प्रतियोगिता परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को पूरी तरह होंगे माफ, सरकार जल्द लेगी निर्णय

रांचीः राज्य सरकार द्वारा 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान एसटी/ एससी विद्यार्थियों पर किए गए मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिए जाने पर आदिवासी छात्र संघ और सभी आदिवासी-मूलवासी संगठन एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि आपने झारखंडी आत्मा की लड़ाई लड़ी थी. आप पर लाठी डंडे चले थे. आपके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए. इसे देखकर हमें भी काफी तकलीफ हुई थी. ऐसे में जब हमारी सरकार बनी, तब इस तरह के मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के हित में लगातार निर्णय ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के गठन के पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क काफी ज्यादा होता था. हमारी सरकार ने कम करने का निर्णय लिया. अब प्रतियोगिता परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को पूरी तरह माफ करने पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान रखें. आपको प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेज को करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है. विदेश में भी पढ़ाई के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप सरकार दे रही है.

20 वर्ष लगे हक-अधिकार देने में

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 40 वर्षों के संघर्ष और आंदोलन के बाद हमें अलग झारखंड राज्य मिला. इस दौरान हज़ारों लोगों ने अपनी शहादत दी. हालांकि, अलग राज्य बन जाने के 20 वर्षों के बाद भी आदिवासी-मूल वासियों को उनका हक और अधिकार नहीं मिला. स्वाभिमानी झारखंडियों को हमेशा दिग्भ्रमित करने का प्रयास होता रहा. लेकिन, जब हमारी सरकार बनी तो यहां के आदिवासियों मूलवासियों दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को पूरे मान-सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार दे रहे हैं.

भ्रमित करने वाला है गिरोह

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोई ऐसा गिरोह है जो आदिवासियों-मूलवासियों को भ्रमित कर रहा है. सरकार की कार्यशैली को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे गिरोह से हमें अलर्ट रहना है. उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले सभी लोगों को आदिवासी-मूलवासी के साथ मिलकर रहना सीखना होगा और उनकी भावनाओं का ख्याल करना होगा.

आने वाली पीढ़ी फायदा उठाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड और झारखंडवासियों के हितों, उम्मीदों, आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर लगातार कई निर्णय ले रही है. हमारे इन निर्णयों का परिणाम देखने को मिलना शुरू हो गया है. आने वाली पीढ़ी इसका और मजबूती के साथ फायदा उठाएगी.

नौजवानों को रोजगार देने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी. नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कई विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर नियुक्तियां हो चुकी है तो कई पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. आप इस सरकार पर विश्वास रखें. नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होने दी जाएगी.

छात्रावासों का हो रहा है जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब विद्यार्थी सभी सुविधाओं से युक्त छात्रावास में रहेंगे. कल्याण विभाग के छात्रावासों के जीर्णोद्धार का काम तेज गति से चल रहा है. अब यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं को घर से अनाज लाने की जरूरत नहीं होगी. सभी छात्रावासों में अनाज सरकार उपलब्ध कराएगी और यहां रसोईया और सिक्योरिटी गार्ड भी होंगे.

सरकार संसाधन उपलब्ध कराएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जेलों में सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित और पिछड़े बंद है. ये कई वर्षों से सामान्य मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं, क्योंकि इनके पास जमानत कराने के लिए पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत मिले, इसके लिए सरकार की ओर से संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा.
इस दौरान आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष संजय महली, सुश्री सुमति कुमारी, सुरवाली टुडू, रूपा कुमारी, द्वारिका दास, नवनीत भगत, कृष्णा बड़ाईक, मुनिल भगत, मुकेश अशुर, मनोहर भगत, सुभाष टोप्पो और सुरबाली समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: मनिका से भाजपा के प्रत्याशी रहे रघुपाल सिंह ने ली राजद की सदस्यता, कहा- 2024 में भाजपा का जाना तय

Recent Posts

  • झारखंड

Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, रांची समेत झारखंड में 2-3 दिन बदला-बदला रहेगा मौसम

रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…

4 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

सिंदरी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज ने फांसी लगाकर गंवाई जान, फैक्ट्री प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…

27 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

विधायकों को Y तो मंत्रियों को मिलेगी Y+ सिक्योरिटी, काफिले में होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…

50 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, झारखंड सरकार ने दायर की है याचिका

रांची : देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

आखिर क्यों आज अचानक बंद करा दिए गए सभी स्कूल, क्या है डीईओ का आदेश

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज…

1 hour ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 28 November 2024 : जानें किस राशि के लिए क्या कहता है आज का राशिफल

🐏  मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…

2 hours ago

This website uses cookies.