बोकारो : जिले के चंद्रपुरा अंचलाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया की अध्यक्षता में चंद्रपुरा थाना में दुर्गापूजा को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पूजा कमेटी के लोगों ने हिस्सा लिया. विधि व्यवस्था पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अपने-अपने स्तर से सारे लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. इसी तरह बेरमो, बोकारो थर्मल, गोमिया, नावाडीह, दुग्धा, तेनुघाट, पेटरवार जरीडीह सहित जिले के लगभग सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई. सभी जगह पर जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय प्रशासन प्रबंधन और बुद्धिजीवी वर्गों ने हिस्सा लिया. सभी जगह शांति स्थापित करने के लिए अपने-अपने स्तर से लोगों के कार्य करने पर सहमति बनी. इस अवसर पर चंद्रपुरा में थाना प्रभारी राजेश रंजन, उप प्रमुख रिंकी देवी 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश गोप, बसंत सिंह, भोला दिगार, बेरमो थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी अशोक कुमार अनूप सिंह प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, गिरजा शंकर पांडे, जवाहरलाल यादव, सरदार राणा सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: एनएच पर धू-धू कर जली कार, अफरातफरी

Share.
Exit mobile version