रांची: ई-रिक्शा और आटो से अवैध वसूली व प्रशासन की मनमानी के विरोध में शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकलi गया. मार्च परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने के बाद प्रदर्शन में तब्दील हो गया. प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के इशारे पर आज पूरी रांची में पार्किंग स्थल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. बस स्टैंड पर टेंडर है वहां पर ऑटो से भी पैसा लिया जा रहा है. टेंपो का स्टैंड कहीं है पैसा कलेक्शन किसी और स्थान पर किया जा रहा है. यहां तक कि शहर के मुख्य पथ पर भी कलेक्शन किया जा रहा है. पूरी राजधानी रांची में ऑटो का मात्र एक स्टैंड रातू रोड में है. अगर नगर निगम और सरकार को रोक लगानी ही है ई रिक्शा के शोरूम पर ही रोक लगे. आज ई रिक्शा एवं ऑटो वालों का कोई सुनने वाला नहीं है. शहर में जहां बाइक व कार के पार्किंग में 5 की जगह 25 वसूली हो रही है. पूरी रांची का टेंडर रद्द कर एक शहर एक टोकन होना चाहिए. अगर 72 घंटे में नगर निगम कोई निर्णय नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
ये है मांगे
- एक शहर एक टोकन करना होगा
- बस स्टैंड पर टेंपो एवं ई-रिक्शा से निगम शुल्क लेना बंद करें
- निगम के नाम पर अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए
- बिना स्टैंड का पार्किंग शुल्क लेना बंद करें