अगले तीन माह में NLJD की सुविधा से लैश होंगे झारखंड के जेल

रांची : झारखंड के जेलों में बंद कुख्यात और गैंगस्टर के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल अब जेल प्रशासन करेगी। इस डिवाइस का नाम एनएलजेडी (नॉन-लीनियर जंक्शन डिटेक्टर) है। राज्यभर के 31 जेलों में इस उपकरण को लगाया जा रहा है। इस उपकरण से कुख्यात/गैंगस्टर द्वारा जेल से रची जा रही किसी भी बड़ी घटना पर लगाम लगाया जा सकेगा। गृह विभाग में इससे संबंधित आदेश कारा विभाग को दे दिया है। वहीं, राशि भी आवंटित कर कंपनी को काम के लिए पत्राचार कर दिया गया है।

क्या है एनएलजेडी उपकरण

यह उपकरण किसी भी परिस्थिति में चाहे ऑन हो या ऑफ, मोबाइल की जानकारी देगा। इसके अलावा किसी भी तरह के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अर्धचालक युक्त ट्रांसमीटर के बारे में भी जानकारी देगा।

कैसे काम करेगा एनएलजेडी

एनएलजेडी उपकरण संचालन का सिद्धांत किसी क्षेत्र में उच्च रेडियो आवृत्ति ऊर्जा के उत्सर्जन पर आधारित है। जैसे कोई मोबाइल दीवारों के बीच छिपाया हुआ हो, जमीन के अंदर या छत पर हो या फर्नीचर के अंदर छिपा हो, तो यह उपकरण मोबाइल में लगे रेडियो माइक्रोफोन, माइक्रोफोन एम्पलीफायर व डिक्टोफोन का पता लगा लेता है। रेडियो माइक्रोफोन मोबाइल में लगने वाला डिवाइस है। इसके जरिये हम आवाज को सुनते व सुनाते हैं। वहीं माइक्रोफोन एम्पलीफायर मोबाइल के सिग्नल को उच्च लाइन स्तर पर बढ़ाने का काम करता है। जबकि, डिक्टोफोन मोबाइल में बातचीत को रिकॉर्ड करता है।

Share.
Exit mobile version