गया : जिले के आमस में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक से आए तीन बदमाशों ने रालोजपा नेता अनवर खान की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे अनवर खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि अनवर खान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के नेता थे. उनकी हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, आमस के गम्हारिया गांव के पास सुबह करीब सवा दस बजे सिहुली गांव निवासी लोजपा नेता अनवर खान को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. बताया जाता है कि वे यहां एक सैलून में दाढ़ी बनवाने आए हुए थे. इसी बीच बाइक से आए तीन अपराधियों ने उन्हें कई गोलियां मार दी. वारदात के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया. अनवर खान 2005 में दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के टिकट पर गुरुआ से विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार मिली थी.

Share.
Exit mobile version