रांची: आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को हरियाणा के पानीपत में फेस ग्रुप एंड वेलफेयर सोसाइटी की सौजन्य से ” हरियाणा गौरव अवार्ड 2021″ के लिए श्री अनवार अहमद अंसारी अध्यक्ष दी छोटनागपुर रीजनल हैंडलूम विभर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड को पानीपत हरियाणा में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान झारखंड सहित कई राज्यों में सामाजिक फिल्ड में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए पानीपत की महापौर सुश्री अवनित कौर के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है कार्यक्रम में मशहूर हास्य कलाकार ख्याली साहरन सहित कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग शामिल थे