नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता की आड़ में संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ लगातार संवाद स्थापित किया गया, ताकि हम मनोरंजन के साथ-साथ जिम्मेदारी का संतुलन बना सकें. उनको बार-बार निर्देश दिए गए. ये बातें अनुराग ठाकुर ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहीं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि स्वस्थ मनोरंजन ही स्वस्थ समाज की आधारशिला रखता है, नींव रखता है. समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी उप​स्थित रहे.

सुनील आंबेकर ने कहा कि समाज में हमें हमेशा अपनी धर्म-संस्कृति के अनुसार ही बातों या अन्य चीजों का निर्माण करना चाहिए, जिसमें मनोरंजन उद्योग भी आता है. भारत कला का उत्सव है.

डॉ. जोशी ने कहा कि ओटीटी पर भी किस प्रकार का नियमन किया जा सकता है, उसके बारे में सोचना होगा.

यह भी पढ़ें : आज से फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, कई जिलों में बारिश के आसार

Share.
Exit mobile version