देवघर: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार सुबह में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की 150 में जयंती है, जिन्होंने जल, जंगल, जमीन और झारखंड के आदिवासी समाज की आबरू के लिए अपना जीवन इस देश के लिए त्याग दिया. आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है लेकिन भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड में जो रोग लगा है, उसे रोग से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की है. यह रोग है-लैंड जिहाद और लव जिहाद का. जिसके माध्यम से आदिवासियों की जमीन और जनसंख्या दोनों का संतुलन बिगाड़ा जा रहा है. बांग्लादेशी घुसपैथिए के झारखंड की जल, जंगल, जमीन और नौकरी तक पर कब्जा कर रहे हैं.
घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम सरकार कर रही है और उसका नेतृत्व कांग्रेस के हाथ में है. जिसके माध्यम से आदिवासी महिलाओं की आबरू से लेकर आवाज तक घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. घुसपैठियों को संरक्षण के बाद अब सुविधा देने की बात राज्य सरकार कर रही है जिसमें उन्हें सस्ता गैस सिलेंडर, समेत अन्य सुविधाएं दी जाएगी। यह अपने आप में दिखती है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जो देश विरोधी है. रोहिंग्या मुसलमानों से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों तक का समर्थन कांग्रेस को है. जबकि इन पर देश मे प्रतिबंध भी लगा है. जिन लोगों पर आतंकवाद गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगता है, उनका भी समर्थन कांग्रेस लेने में पीछे नहीं हटती है.