Mumbai : फिल्म ‘फुले’ को लेकर दिए गए एक बयान के कारण निर्देशक अनुराग कश्यप विवादों में घिर गए थे। सोशल मीडिया पर एक यूज़र को जवाब देते हुए उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें तीव्र आलोचना का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उनके परिवार को भी धमकियां मिलने लगीं।
मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत…
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 22, 2025
पहले उन्होंने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट के ज़रिए माफी मांगी थी, लेकिन वह माफी लोगों को संतोषजनक नहीं लगी। अब उन्होंने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर ब्राह्मण समाज से दिल से माफी मांगी है।
क्या कहा अनुराग कश्यप ने?
अनुराग कश्यप ने लिखा, “मैं गुस्से में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा-भला कह दिया। मेरे जीवन में इस समाज के कई लोगों का योगदान रहा है। मेरी वजह से वे आहत हुए हैं और मेरा परिवार भी दुखी हुआ है। मैं इस समाज से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। आगे से ऐसा न हो, इसके लिए मैं अपने गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करूंगा।” उन्होंने इस पोस्ट को “आत्मनिरीक्षण” शीर्षक के साथ शेयर किया।
फिल्म को लेकर क्या है विवाद?
ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। इस वजह से फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी। सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों को फिल्म से हटाने के निर्देश दिए हैं।
पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को महात्मा फुले की जयंती पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है और इसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं।
Also Read : BREAKING : रांची के हरिओम टावर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : पेट की गर्मी से हैं परेशान तो अपनाएं ये सात उपाय
Also Read : एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष से मिले सीएम हेमंत, किया यह पोस्ट
Also Read : डॉ राजकुमार ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, बोले- गलत इल्जाम लगा पद से हटाया