धनबाद : धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी व बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह के समर्थन में बैठक बुलाई. बैठक में अनूप सिंह के नेतृत्व में सभी ने एक साथ कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही. बैठक में अनूप सिंह ने बाहरी भीतरी का नारा लगा रहे भाजपाइयों के ऊपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा की तरह विभाजन करने के ऊपर विश्वास रखती है और राजनीति करती है.
बीजेपी पहले हिंदू-मुस्लिम का विभाजन कर उनको लड़वाने का काम करती है, और अब बाहरी भीतरी और बैकवर्ड फॉरवर्ड का नारा लगाकर उनका एक दूसरे से विभाजन करने का काम कर रही है. बाहरी बताने के ऊपर अनूप सिंह ने उनसे साफ तौर पर बताया कि हमारा जन्म भी यहीं हुआ है जो धनबाद लोकसभा के अंतर्गत आता है और हमारी पत्नी का भी जन्म स्थली भी धनबाद है. हम वादा करते हैं कि जनता के सुख-दुख में साथ निभाने के लिए अनुपमा सिंह हमेशा झरिया में ही रह कर जनता के बीच उनका साथ देगी.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस चुनाव जीत गई तो घर और धन-संपत्ति सब लूट लेगी : श्रवण राय