लोहरदगा : जिला पुलिस बल के जवान अनंत सिंह मुंडा ने 5 जून की रात एएसआई धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को डीआईजी अनुप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों से पूछताछ की. डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों और जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिये. डीआईजी के साथ लोहरदगा के एशपी हारिस बिन जमां समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डीआईजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे 5-6 जून कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है। साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की है। इस घटना की बारीकी से जांच और एफएसएल की टीम के माध्यम से जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने कहा कि इस घटना में शहीद  एएसआई के परिवार को प्रावधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

Share.
Exit mobile version