रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मुर्ति को खंडित कर दिया. रविवार को इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि मंदिर में स्थापित भगवान गणेश, कार्तिक और माता पार्वती की मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह में कुछ लोग जब मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का दरवाजा और मुर्तियां खंडित है. वहीं पास में पीत्तल के शेषनाग अपने जगह से गायब है. तभी इसकी जानकारी आस पड़ोस में दी गई. मुर्तियो को खंडित किये जाने पर सौन्दा बस्ती के ग्रामीण उग्र हो गए और इस घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भुरकुंडा-पतरातू और भुरकुंडा-सयाल मार्ग को जाम कर दिया गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मामले की सूचना पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद और भदानीनगर ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद सदलबल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने कि भरपूर कोशिशें की. वहीं लगभग दो घंटे चली इस गहमागहमी के बाद पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया तभी ग्रामीण माने और जाम को हटा लिया. वहीं इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद ने बताया कि इस घटना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही. पुलिस अनुसंधान में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया झामुमो का 52वां स्थापना दिवस, महिलाओं की भागीदारी पर दिया गया जोर