रांचीः मांडर थाना क्षेत्र मुड़मा में असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया हैं. इस घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोशित का माहौल हैं. ग्रामीणों ने एनएच जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. तनावपूर्ण माहौल की सूचना मिलने पर मांडर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात हैं. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही हैं.
सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार
मांडर इलाका सब्जी और ईख का बड़ा बाजार है. छठ महापर्व को लेकर बड़े पैमाने पर ईख और दूसरे समान लेकर विक्रेता अपने-अपने घरों से रांची के लिए निकले थे. लेकिन सड़क जाम होने की वजह से सभी रास्ते में ही फंस गये हैं. कद्दू उपजाने जाने वाले किसान भी बेहद परेशान हैं, क्योंकि अगर वह शहर पहुंच जाते तो नहाये खाये के दिन कद्दू की अच्छी बिक्री होती. पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझकर कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी किया हैं.