बोकारो : झारखंड में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. कल बीते सोमवार को राजधानी रांची के बुढ़मू में असामाजिक तत्वों ने तीन मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया. वहीं बेरमो में बीती रात असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में रखे भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, जिला के बेरमो स्थित गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क स्थित तुलबुल चेलियाटांड में एक हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया है. जिसके बाद घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.

पंचायत समिति सदस्य हेमंत केवट, दिनेश प्रजापति, टिंकू प्रजापति, रविंद्र विश्वकर्मा, राजेंद्र केवट, बसंती देवी, रवि मंडल आदि ने बताया कि अचानक शाम में जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब देखा मंदिर की मूर्ति गायब है. खोजबीन में मंदिर के विपरीत सड़क किनारे एक निर्माणाधीन आवास में खंडित प्रतिमा को पाया गया. उन्होंने बताया कि प्रतिमा कैसे और कब खंडित हुई इसकी जानकारी नहीं है.

घटना की सूचना पाकर मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई और घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर यातायात को रोक दिया. सड़क जाम होने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, करीब दो घंटे बाद गोमिया थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझकर सड़क जाम को खोलने का आग्रह किया. परंतु, घटना से आक्रोशित सड़क जामकर्ता दोषियों को तत्काल पकड़ने और दंडित करने की मांग पर अड़े हैं. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम कि स्थिति बनी रही.

Share.
Exit mobile version