पटना: भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक शिव मंदिर में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है. आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा कर रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. सन्हौला मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद है. पुलिस के अनुसार, बीती रात एक तालाब के पास स्थित मंदिर में प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया, जिसमें मूर्तियों के हाथों को भी खंडित कर दिया गया. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शांति समिति एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्हें रविवार सुबह मूर्तियों के तोड़े जाने की जानकारी मिली, तो वे आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर आगजनी और नारेबाजी करने लगे. उनका कहना है कि मंदिर थाना के बेहद करीब है, और इस तरह की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने भीड़ के बीच जाकर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र लोग मानने को तैयार नहीं थे. मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. इस बीच, सन्हौला बाजार सुबह 11 बजे तक बंद रहा और कारोबारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.