Joharlive Team
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रंगरेजगली में शरारती तत्वों द्वारा देर रात धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया गया है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा, तो इसके विरोध में स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद अपर बाजार की दुकानें बंद हो रही हैं। गुरुवार की सुबह घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गयी है।
अपर बाजार के दुकानदारों में आक्रोश का माहौल है। लोगों के आक्रोश को देखते पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की तैयारी की जा रही है। Upper Bazar के स्थानीय लोग और सभी दुकानदार इसकी जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।