हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए हजारीबाग के पैराडाइज होटल में एक रायशुमारी कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें हंगामा हुआ और पार्टी विरोधी नारे लगे. कार्यक्रम में विशेष कार्यकर्ताओं को तीन उम्मीदवारों के नाम गोपनीय तरीके से चुनने के लिए कहा गया था. इस प्रक्रिया के तहत सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को पार्टी का टिकट दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता गीता कोड़ा और सुमित सिंह की उपस्थिति में मतदान किया गया. हालांकि मतदान के बीच ही कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रक्रिया का विरोध शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की गई है और खास व्यक्तियों को वोटिंग के लिए शामिल किया गया है ताकि वे सर्वाधिक मत प्राप्त कर सकें. इस आरोप के चलते मतदान स्थल पर हंगामा शुरू हो गया और कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह पर वोटिंग सूची में धांधली का आरोप लगाया. वहीं विवेकानंद सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के नाम सूची में नहीं थे, उन्होंने ही विरोध किया. उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया और दावा किया कि मतदान पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हुआ है. बता दें कि हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.