चाईबासा: कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चला रही हैं. अभियान के दौरान बुधवार को को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में सात पुराने नक्सली बंकर मिले जिसमें लगभग 60-70 लोगों के रूकने की व्यवस्था थी. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही दोनों नक्सली कैम्प से दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बता दें कि 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
क्या क्या हुआ बरामद
- नक्सली काली वर्दी-2 सेट
- नक्सली हरा वर्दी-1 सेट
- पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म-30 नग
- नक्सली साहित्य-16 पुस्तक
- मुंडारी पुस्तक-1
- सिरिंज आईईडी मैकनिज्म-1
- एमिनेशन पाउच -2 नग
- खाकी जैकेट-1
- ट्रैक सूट-1 सेट
- पिट्टू बैग-2
- बैटरी-2
- चार्जेबल बैटरी ड्यूरासेल-10 नग
- पेंसिल बैटरी-7 नग
- कमांड आईईडी स्विच-1
- विद्युत तार-15 मी
- रेडियो वायरलेस सेट चार्जर-1
- मोबाइल चार्जर-2 नग
- नक्सली बैनर लाल-76 नग
- नक्सली लाल कपड़ा 50 मीटर
- स्टील कंटेनर (1 किग्रा)-2 नग (आईईडी बनाने हेतु)
- स्टील कंटेनर (15 किलोग्राम)-1
- स्टील बॉक्स-5 नग
- लोहे की कील-5 किग्रा
- फावड़ा-2 नग