चतरा। मनरेगा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्रवाई की है। एसपी किशोर कौशल को मिली शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की ट्रैप टीम ने 15 हजार रुपये घुस लेते रोजगार सेवक को रंगे हांथ दबोचा है। सिमरिया प्रखंड के पीरी पंचायत के पंचायत सेवक संतोष सिंह को शिला चौक के समीप से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है। तालाब निर्माण की राशि निर्गत करने के नाम पर लाभुक से मांगी थी 50 हजार रुपये की रिश्वत। 15 हजार रुपये घुस लेते हुआ गिरफ्तार। हंटरगंज प्रखण्ड के डाटम गांव का रहने वाला है गिरफ्तार रोजगार सेवक। गिरफ्तारी के बाद रोजगार सेवक को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। एसीबी एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि।