राजस्थान : कोचिंग हब कोटा से एक और दुखद खबर है, जहां एक और स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली है. 20 साल के मो. तनवीर ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. तनवीर मूल रूप से यूपी के महाराजगंज का रहने वाला था. उसके पिता कोटा में ही एक कोचिंग संस्थान में टीचर हैं.
कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था तनवीर
तनवीर भी किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था. हालांकि, छात्र ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है. मृतक के घर वालों से पूछताछ जारी है.
कोटा में लगातार सुसाइड कर रहे स्टूडेंट्स
बता दें कि कोटा में जनवरी से लेकर अब तक इसी साल 27 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. अगस्त और सितंबर के महीने में 9 स्टूडेंट्स मौत को गले लगा चुके हैं. इससे पहले 18 सितंबर को कोटा में उत्तर प्रदेश में मऊ निवासी 17 वर्षीय छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्रा प्रियम सिंह कोटा में पिछले डेढ़ साल से रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.