हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. टीम में एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके कारण मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया है.

भारतीय स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने से आखिरी टेस्ट मैच के होने को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया.

लेकिन फिर जब स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई तो सभी खिलाड़ियों को होटल रूप में भेज दिया गया. गुरुवार सुबह सभी खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट किया गया है. इसके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें, चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम बिना कोच के स्टेडियम गई थी, कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच के बिना ही टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी.

द ओवल लंदन में हुए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराकर 50 साल के बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने का कमाल कर दिखाया था. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.

Share.
Exit mobile version