गुमला: सदर अस्पताल, गुमला में इलाज के नाम पर लापरवाही का एक और मामला प्रकाश में है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे स्कूटी सवार दो अज्ञात लोगों के द्वारा पटेल चौक निवासी देवेंद्र साहू के पुत्र राजेश साहू पर चाकू से जानलेवा हमला किया. शोरगुल सुनते ही अपराधी वहां से भाग निकले. तत्काल कुछ लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया. चाकू के हमले से शरीर के तीन से चार जगहों पर गंभीर जख्म हो गए थे. लेकिन सदर अस्पताल में जख्मों पर टांका ना लगाकर सिर्फ पट्टी कर घायल को रांची रेफर कर दिया गया और जख्म से लगातार खून बह रहा था. इसकी सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता पवन आर्या सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अनुपम किशोर को पूरी जानकारी दी.

रांची रेफर किए गए मरीज को पुनः सदर अस्पताल लाने को कहा गया. इसके बाद मेन रोड गुमला से घायल के परिजन पुनः मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे. तत्पश्चात पट्टी खोलकर टांका लगाया गया। पूरे मामले पर अस्पताल की उपाधीक्षक ने कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि यह लापरवाही है. मैं पूरे मामले को देखता हूं और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि खून बह रहा था और बिना टांका लगाए मरीज को रेफर किया गया. वही, सामाजिक कार्यकर्ता पवन ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की यह घोर लापरवाही है.  समय रहते दोबारा मरीज का इलाज नहीं होता तो बड़ी घटना घट सकती थी.

ये भी पढ़ें: फरवरी से शुरू हो जाएगी बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान, निरीक्षण के लिए पहुंची उड्डयन मंत्रालय की टीम

Share.
Exit mobile version