सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में आज दोपहर लगभग 2:30 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। ताजनगर में मस्जिद-ए-ज़मीतुन निशा के नजदीक 32 साल के मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
मृतक अंसार नगर, डैमडूबी का निवासी था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कपाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश या विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर कोने से मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इस क्रूर हत्या से क्षेत्र में डर और तनाव फैल गया है।पिछले कुछ महीनो में कपाली में अपराध अपने चरम सीमा पर हर कुछ दिनों में गोलीकांड, चिन्ताई और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं कहीं ना कहीं कपाली ओपी के पुलिस कर्मियों के कार्यशैली पर अब लोग सवाल उठाने लगे है।
Also read: जमशेदपुर में टला बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर से भरा ट्रेलर पलटा…चालक घायल
Also read: जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
Also read: खेत में लगे एक पेड़ से किसान बना करोड़पति… जानें कैसे