नई दिल्ली : भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पहले से तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच पंजाब के एक और गैंगस्टर की कनाडा में हत्या का मामला सामने आया है. कनाडा के खुफिया सूत्रों की मानें तो दविंदर बंबीहा गैंग के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या कर दी गई है. उसकी हत्या अज्ञात लोगों ने गोली मारकर की है. जानकारी के मुताबिक, गैंगवार की वजह से सुक्खा की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, सुक्खा को लगभग 15 गोलियां मारी गई हैं. कनाडा में खालिस्तानी निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी ऐसी घटना है. देर रात विनीपग में उसे गोली मारी गई.

कौन था सुक्खा

2017 में सुक्खा फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत से भागकर कनाडा चला गया था. उसके खिलाफ भारत में सात केस दर्ज हैं. भारत के कानून से बचने के लिए कई गैंगस्टर कनाडा चले गए हैं. कनाडा में खालिस्तानियों और इन अपराधियों को पनाह मिल रही है और वे भारत विरोधी अजेंडा चला रहे हैं. वहीं, जब गैंग में आपसी दुश्मनी की वजह से हत्या हो गई तो कनाडा इल्जाम भारत पर लगाने लगा है. वह पंजाब के मोगा गांव का रहने वाला था. मंगल अबिया हत्याकांड में भी सुक्खा का नाम जाया था.

Share.
Exit mobile version