लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति ने एक और करवट ले ली है. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन के बाहर होने का ऐलान करते हुए एनडीए के साथ जाने का फैसला लिया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों से एनडीए में शामिल होने बात को लेकर चर्चा की जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया.
बता दें कि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की खबर तब से जोर पकड़ने लगी थी जब केंद्र सरकार ने उनके दादा और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की. अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह एनडीए गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गय.यह मेरे लिए व मेरे परिवार और किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं.
ये भी पढ़ें: पथ निर्माण कार्य का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, गोमिया में बनेगी 31 किलोमीटर लंबी सड़क