जामताड़ा : सोमवार को जामताड़ा कोर्ट परिसर में राज्य के पूर्व कृषि मंत्री भाजपा से नाला से विधायक रहे सत्यानंद झा बाटुल ने प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया. पत्रकारों से बात करते हुए सत्यानंद झा ने कहा कि मैं माधव चंद्र महतो को टिकट देने से नाराज नहीं हूं, बल्कि पार्टी के गलत कार्यकलाप से नाराज हूं. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में दशकों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता नाला में मौजूद हैं, उसके बावजूद भी पार्टी ने एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है जिसे ना तो दल बदलने में देरी लगती है और ना ही विश्वास घात करने में.

उन्होंने कहा कि पार्टी को अगर मुझे टिकट नहीं देना था तो कम से कम ऐसे कार्यकर्ता को टिकट मिलनी चाहिए जो कई दशक से पार्टी का झंडा ढो रहे हैं और पार्टी के लिए समर्पित हैं तथा उनकी क्षमता है विधायक बनने की, परंतु पार्टी ने इन सभी मुद्दों को दरकिनार कर उस शख्स के हाथ में टिकट थमा दिया जिसके वजह से पार्टी नाला विधानसभा में दो बार हर का मुंह देख चुकी है. बाटुल झा ने कहा कि अपने समर्थकों और विधानसभा क्षेत्र की जनता से विचार विमर्श करने के उपरांत आगे का निर्णय लूंगा. समर्थक और कार्यकर्ता जो चाहेंगे उसी हिसाब से आगे की रणनीति तय होगी. उन्होंने कहा कि अपने इस गलत नीति के वजह से भारतीय जनता पार्टी पूरे संथाल परगना क्षेत्र में बहुत ही दुर्गति की ओर बढ़ रही है.

Share.
Exit mobile version