नई दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (JKNF) को UAPA के तहत बैन कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने मंगलवार को लोगों के बीच असंतोष के बीज बोने और देश की सुरक्षा व संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ) पर पांच साल का बैन लगा दिया. गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक जेकेएनएफ को तत्काल प्रभाव से एक ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया.
सरकार ने कहा कि जेकेएनएफ ‘गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहा है, जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक है.’ उसने कहा कि जेकेएनएफ के सदस्य जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को साजोसामान सहायता प्रदान करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का समर्थन करने में शामिल रहे हैं.
सरकार ने यह भी कहा कि जेकेएनएफ सदस्य ‘आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने, सुरक्षा बलों पर लगातार पथराव करने सहित गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनकारियों को जुटाने में लिप्त रहे हैं.’
वहीं, प्रतिबंध के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘जेकेएनएफ को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त पाया गया.’
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.