नई दिल्ली: सोमवार को आईसीसी ने वर्ष 2023 की बेस्ट टी-20 टीम का ऐलान किया है. इस टीम में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं टी-20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ प्लेयर माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बनाई गई इस टीम में सूर्य के अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. वहीं टीम में रोहित शर्मा और कोहली को जगह नहीं मिली है.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव का सितारा टी20 क्रिकेट में खूब चमका है. वर्ष 2023 में सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित किया है. सूर्यकुमार यादव ने 2023 में 18 मैचों में 733 रन बनाए जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया था. हालांकि इस टीम में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. वहीं निचली रैंकिंग वाली टीम जिम्बाब्वे से दो खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. ऑल राउंडर सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा इस टी20 टीम में शामिल किए गए हैं. टीम में युगांडा के अल्पेश रमजानी को भी शामिल किया गया है.
इस प्रकार है आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: संवैधानिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही असम की तानाशाह सरकार : राजेश ठाकुर