Ranchi : राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि साल 2025–26 के वार्षिक बजट के लिए निर्धारित अबुआ बजट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का शुभारंभ रविवार को हो चुका है। इसके जरिए आमजन फेसबुक, व्हाट्सऐप, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से 17 जनवरी तक सुझाव दे सकते हैं। आमजनों के सुझाव आने के बाद हेमंत सरकार तय करेगी कि झारखंड का आगामी वार्षिक बजट कैसा होगा।
मंत्री राधा कृष्ण किशोर रविवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में संवाददाताओं बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बड़े ही पारदर्शिता के साथ हर वर्ग को शामिल करते हुए बजट के लिए उनके सुझाव मांगे गए हैं। सर्वश्रेष्ठ तीन सुझाव देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। आमजनों के सुझावों को वित्त विभाग जरिये 16 और 17 जनवरी को दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर विभाग के एक्सपर्ट से भी राय मशवरा लिया जाएगा। इसके बाद ठोस निचोड़ फैसलों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बैठकर विमर्श कर अबुआ बजट लाएंगे।
मंत्री ने कहा कि राज्य की संस्कृति सभ्यता और झारखंडवासियों की भावनाओं के अनुरूप ही अबुआ बजट में गरीबों, शोषितों, दलितों आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों समेत हर वर्ग की आवश्यकता और उनकी उम्मीद अनुरूप हेमंत सरकार का अबुआ बजट होगा। इसमें समाज के विद्वान अर्थशास्त्रियों, बुद्धिजीवियों तथा प्रमुख सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित कर उनसे भी विचार लिया जायेगा।
Also Read: आज झारखंड के इन जिलों में मिलेगा सबसे सस्ता सिलेंडर
Also Read: मानवता की मिसाल, मुक्ति संस्था ने किया 34 अज्ञात श’वों का अंतिम संस्कार
Also Read: चतरा SP ने थानेदार और SI को किया निलंबित, जानें मामला
Also Read: खलिहान में मिली सिर कटी ला’श, इलाके में हड़कंप
Also Read: नया साल मनाने दोस्तों संग घर से निकला था युवक, इस हालत में मिली बॉडी
Also Read: भारत ने शुरू की दो नई Visa श्रेणियां, छात्रों को मिलेगी मदद…जानें कैसे