चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बंकुनवार गगराए ने मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गगराए ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है, और अगर उन्हें मझगांव का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो वह क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी और दलित बच्चों की शिक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एकलव्य विद्यालयों का निर्माण कार्य उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा. गगराए ने जानकारी दी कि कई विद्यालय अब भी अधूरे हैं, जिनका कार्य जल्द पूरा करने के लिए वह विशेष प्रयास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने 2008 में स्वीकृत रेफरल अस्पताल का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण यह अब तक चालू नहीं हो सका है, जबकि यह क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अति आवश्यक है.

गगराए ने पेयजल समस्या पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए “हर घर नल जल योजना” शुरू की, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद मजगांव विधानसभा के लोगों को अब तक एक बूंद पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिलता है, तो वे मजगांव की जनता को बुनियादी सुविधाओं के साथ आधारभूत संरचना जैसे अच्छे स्कूल, अस्पताल और सड़कें उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि चाईबासा जिले के डीएमएफटी फंड का सही इस्तेमाल कर सड़कें, स्कूल और अस्पताल जैसी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा सकता है. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में स्थानीय विधायक ने केवल वोट लेने का काम किया है और क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की है.

 

Share.
Exit mobile version