Ayodhya : आज 11 जनवरी से श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव (प्रतिष्ठा द्वादशी) शुरू हो रहा है. इस अवसर पर रामलला का महाभिषेक सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी आस्था अर्पित करेंगे.
इस विशेष आयोजन में लगभग 70 संत शामिल होंगे, जिनमें ज्यादातर अयोध्या के संत होंगे, जबकि कुछ अन्य संत बाहर से भी आ रहे हैं. वहीं, श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी हैं.
26 प्रमुख यजमानों द्वारा कराए जाएंगे अनुष्ठान
महाभिषेक के दौरान रामलला के गर्भगृह में बनाए गए मंडपों में संतजन रामनाम संकीर्तन करेंगे. इसके अलावा, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी रचनाओं से भी भक्तों का मनोरंजन करेंगे. प्रतिष्ठा द्वादशी के दौरान यज्ञ मंडप और तीर्थ सेवा केंद्र में करीब 26 प्रमुख यजमानों द्वारा अनुष्ठान किए जाएंगे, जिनमें अवध प्रांत के संघ चालक सरदार स्वर्ण सिंह और अन्य विशिष्ट लोग शामिल होंगे.
CM योगी संत-महात्माओं को करेंगे संबोधित
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥जय जय श्री राम! pic.twitter.com/BTAslmWte9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या में सवा चार घंटे रहेंगे. उनका हेलीकाप्टर सुबह 10:45 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेगा. कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि का दौरा करेंगे और प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद, वह संतगणों के साथ भोजन-प्रसाद करेंगे और अंगद टीला पर आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे लखनऊ के लिए रवाना होने के साथ समाप्त होगा.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
श्री रामलला मंदिर की पहली वर्षगांठ को लेकर पीएम मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है. मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा.
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक… pic.twitter.com/DfgQT1HorT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025
Also Read: AAP विधायक के सिर में लगी गोली, गई जान
Also Read: मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, साथ ही जानें आज का तापमान
Also Read: अमेरिका में धू-धू कर जली मस्जिद, इमाम ने रमजान के लिए तैयार किया ये प्लान
Also Read: CM नीतीश आज दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात