चेन्नई : सीएए का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से राजनीतिक बयानबाजी जारी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बयान के बाद भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने पलटवार किया है. अन्नामलाई ने कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के पास कानून के तहत ऐसी कोई शक्ति नहीं है, जिससे वह राज्य में सीएए लागू होने के खिलाफ कोई रुख अख्तियार कर सकें.
अन्नामलाई ने कहा कि स्टालिन राजनीतिक रूप से सीएए का विरोध कर सकते हैं, लेकिन वह तमिलनाडु में केंद्रीय कानून को लागू करने के खिलाफ आधिकारिक रुख नहीं अपना सकते हैं और उनके पास संविधान के तहत सीएए व संबंधित नियमों को लागू नहीं करने का निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि स्टालिन ने इस तरह के रुख पर जोर दिया, तो क्या वह मुख्यमंत्री पद की शपथ के खिलाफ जाएंगे.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीएए पर कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) संविधान के सिद्धांतों के विपरीत है. उनके नेतृत्व में तमिलनाडु में सीएए लागू नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक हिरासत में
इसे भी पढ़ें: बिहार नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त