दुमकाः दुमका की बेटी अंकिता को जलाकर मारने के मामले को लेकर शहर में उबाल है. शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए लिखा जाएगा और परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
अंकिता के हत्यारोपी शाहरुख हुसैन को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस ले जाया जाएगा. जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि हमलोग फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए लिख रहे हैं. साथ ही साथ उनके परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि दोषी पर जल्द कारवाई होगी.
रविवार सुबह जैसे ही अंकिता की मौत की जानकारी लोगों को हुई, दुमका में चारों तरफ हंगामा मच गया. भाजपा, बजरंग दल समेत कई अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोग और आम लोग सड़कों पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी के लिए फांसी की मांग की. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पूरे बाजार को बंद कराया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अंकिता की हत्या के आरोपी शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए और अंकिता के परिवार वाले जो गरीब हैं, उनको मुआवजा दिया जाए.
23 अगस्त को अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया.