दुमका : एकतरफा प्यार में दुमका की लड़की अंकिता को जलाकर मारने की घटना से उपराजधानी समेत पूरे प्रदेश में हंगामा मचा है। राजधानी रांची, उप राजधानी दुमका सहित पूरे राज्य के लोग गुस्से में हैं। हर को दोषी को फांसी की सजा की मांग कर रहा है। राज्य सरकार भी इस घटना पर सख्त हो गयी है। सीएम ने पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के पदाधिकारी से कराने का निर्देश दिया है।
इसके लिए उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने शीघ्र जांच रिपोर्ट भी मांगा है। इसके अलावा सीएम ने मृतका के परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है। सोमवार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराने की व्यवस्था करने का निर्देश पुलिस-प्रशासन को दिया गया है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि दी जायेगी। सीएम के निर्देश पर प्रशासन ने पीड़िता के घर पहुंच कर 10 लाख की सहायता राशि का चेक उसके परिजनों को सौंप दिया। इसके पूर्व सीएम ने सचिवालय में भी मीडिया के सामने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि दोषी कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए सरकार अपना काम कर रही है।
ऐसे अभियुक्तों को कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए कानून को और कड़ा किया जाना चाहिए। सीएम हेमंत सोरेन का सख्त निर्देश मिलते ही पुलिस प्रशासन रेस हो गयी है। इस कांड की प्रगति और समीक्षा के लिए एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी के आईजी असीम विक्रम सिंह दुमका पहुंचे। दोनों पदाधिकारियों ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसके परिजनों से बात की।
दोनों पदाधिकारियों ने सभी बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों से पूछताछ की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि कांड का अनुसंधान जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से हो, इसके लिए सीआईडी की एफएसएल की टीम को भी भेजा गया है।
इस बीच पुलिस ने अंकिता हत्या कांड में फरार अभियुक्त छोटू उर्फ नईम खां को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मालूम हो कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त शाहरुख को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इस बीच सोमवार को भी अंकिता का अंतिम संस्कार भी हुआ। अंतिम यात्रा में काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस घटना को लेकर सभी गुस्से में थे।
डीआईजी संथाल की देखरेख में होगा अनुसंधान, एसपी दुमका करेंगे सुपरवीजन
अंकिता हत्याकांड को झारखंड पुलिस मुख्यालय भी जघन्य अपराध मान रहा है। डीजीपी नीरज सिन्हा ने मामले को गंभीरता को देखते हुये डीआईजी दुमका को निर्देश दिया है कि वे अपनी निगरानी में इस कांड का अनुसंधान पूरा कराये, ताकि अभियुक्त को सजा तक पहुंचाया जायेगा। साथ ही मामले के सुपरवीजन करने का निर्देश उन्होंने एसपी दुमका को दिया है।
राष्टÑीय महिला आयोग ने भी अंकिता हत्याकांड पर लिया संज्ञानरांची : राष्टÑीय महिला आयोग, दिल्ली ने भी अंकिता हत्याकांड पर संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर चिंता जताते हुये डीजीपी से जवाब तलब किया है। आयोग ने डीजीपी से इस हत्याकांड और पूरे मामले की रिपोर्ट सात दिनों के अंदर मांगी है। मालूम हो कि दुमका की नाबालिग अंकिता की हत्या को लेकर दुमका सहित पूरे प्रदेश में उबाल है। हर जगह इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।