दुमकाः  प्रदेश के मुखिया के निर्देश पर पुलिस के आलाधिकारी दुमका में कैंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह-सुबह ही एडीजी मुरारी लाल मीणा अंकिता के घर पहुंचे और पिता से घटनाक्रम की सारी जानकारी ली. झारखंड सरकार ने अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए रांची से एडीजी मुरारी लाल मीणा और आईजी असीम विक्रांत मिंज को दुमका भेजा है. बीती शाम मुरारी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा था कि हम इस मामले की तह तक जाएंगे, दोषी पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

मंगलवार सुबह एडीजी फिर से घटनास्थल की जांच के सुबह-सुबह अंकिता के घर पहुंच गये. यहां उन्होंने पिता संजीव सिंह से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम से अवगत हुए.इस बाबत दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीजी मुरारी लाल मीणा मंगलवार सुबह अंकिता के घर गए थे. यहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिस कमरे में घटना हुई थी उसकी बारीकी से मुआयना किया. साथ ही साथ एडीजी ने अंकिता के पिता से बातचीत की और घटना से संबंधित अब तक के हुए घटनाक्रम और उसमें शामिल सभी तथ्यों की पूरी जानकारी ली.

Share.
Exit mobile version