बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरे भाई की पत्नी अंजली सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा से पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. अब वे दूसरे पार्टी में शामिल होंगी. इस आशय की जानकारी अंजली सोरेन ने प्रेसवार्ता कर दी. अंजली सोरेन ने कहा कि वे अपने पारिवारिक विवाद के कारण चर्चा में थी, अंजली सोरेन के मुताबिक परिवार के खिलाफ दिये गए बयान के बाद यह कार्रवाई की गई है. अंजली सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा मे उपाध्यक्ष के पद पर आसीन थी. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद को पार्टी से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. अंजली सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई लालू सोरेन की पुत्रवधु है जो अपने पति के खिलाफ बगावत पर उतरी है.
इसे भी पढ़ें: दो होमगार्ड और बिजली कर्मियों को अपराधियों ने बनाया बंधक, दहशत