साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित किया. जिसमें अंजली ने इंटर आर्ट्स, सुधांशु ने साइंस व आर्यन ने कॉमर्स में जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. आर्ट्स में अंजली ने राज्य में 8वां स्थान हासिल कर ज़िला को गौरवांवित किया है. इंटर साइंस 2024 के रिजल्ट में जिला के 56.91 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य में साहिबगंज जिला 20 वां स्थान पर है. बीते तीन सालों में इस जिला का रिजल्ट खराब हुआ है. 2023 के मुकाबले इस बार जिला में साइंस के रिजल्ट में 8.94 फीसदी गिरावट हुई है. वर्ष 2023 में 65.85 एवं 2022 में 85.80 फीसदी जिला का रिजल्ट हुआ था. जारी रिपोर्ट के अनुसार 2595 परीक्षार्थी ने इस साल इंटर साइंस की परीक्षा का फॉर्म भरा था, जबकि 2584 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 1636 छात्र व 943 छात्राएं हैं. 956 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी व 496 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं इंटर आर्ट्स में जिला के 85.74 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पूरे राज्य में जिला 22वें स्थान पर है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 5.15 फीसदी रिजल्ट में गिरावट आई है. जिला से कुल 5412 विद्यार्थी ने परीक्षा फार्म भरा था. जिसमें 5354 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 2429 छात्र व 2925 छात्राएं हैं. 1126 परीक्षार्थी प्रथम, 3186 परीक्षार्थी द्वितीय व 279 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जिला के इंटर आर्ट्स के 754 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. इंटर कॉमर्स परीक्षा 2024 में जिला के 78.14 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए व जिला का स्थान अंतिम यानी 24वां है. बीते वर्ष 2023 के मुकाबले इस बार रिजल्ट में 12.17 फीसदी सुधार हुआ है. जिला से कुल 186 परीक्षार्थी ने इंटर कॉमर्स परीक्षा का फॉर्म भरा था, जबकि 183 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 82 परीक्षार्थी प्रथम, 59 परीक्षार्थी द्वितीय व दो परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जिला के 40 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं.
अंजली ने राज्य में हासिल किया 8वां स्थान
बरहरवा प्रखंड की कालु पंचायत की सुदूरवर्ती गांव की गरीब मजदूर की बेटी अंजलि ने इंटर कला संकाय में राज्यभर में 8वां स्थान हासिल कर गांव व जिला को गौरवांवित किया है. जबकि अपने जिला में टॉप किया है. अंजली कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर की छात्रा है. इनके पिता अशोक रमाणी गांव में मजदूरी का काम करते हैं. अंजली कुमारी भविष्य में शिक्षक बनना चाहती हैं. अंजली वर्ष 2022 में मैट्रिक परीक्षा में भी जिला टापर रही हैं. कालू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नासिर शेख ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं साइंस टॉपर सुधांशु
इंटर साइंस में साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र कुलीपाड़ा निवासी सुधांशु कुमार 455 अंक प्राप्त किया है. मंडल कारा के कक्षपाल सुनील कुमार व सोनी देवी के पुत्र सुधांशु कुमार प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक प्रो अमितेश कुमार सहित परिजनों को दिया है. उनकी इस उपलब्धि से परिजनों व मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
प्रोफेसर बनना चाहते हैं कामर्स जिला टापर आर्यन
प्लस टू राजस्थान इंटर कालेज के छात्र शोभनपुर भट्ठा निवासी आर्यन सोनी ने इंटर कामर्स की परीक्षा में 452 अंक लाकर जिला टॉपर बने हैं. पेशे से स्वर्णकार जयप्रकाश स्वर्णकार व गृहणी सरोज देवी के एकमात्र पुत्र आर्यन सोनी प्रोफेसर बनना चाहते हैं. आर्यन सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन आयुषी सोनी, शिक्षक अखिलेश व अन्य को दिया है.
आर्ट्स टॉप 10
1. अंजली कुमारी,
2. मो शादाब आलम
3. कोमल कुमारी
4. सानिया प्रवीण
5. अमन कुमार शर्मा
6. प्रिया कुमारी
7. सदरूल अंसारी
8. प्रीति कुमारी
9. रचिता कुमारी
10. शेख मुखर्रम
साइंस टॉप 10
1. सुधांशु कुमार
2. शाइस्ता तबस्सुम
3. यश राज
4. सानिया परवीन
5. नासरीन तैय्यब
6. नमन कुमार साह
7. टिंकू कुमार
8. जफर आलम
9. पियूष कुमार सिंह
10. माणिक कुमार मंडल
इंटर कॉमर्स टॉप 10
1.आर्यन सोनी
2. रविश कुमार सिंह
3. जनीफर यावरी
4. मो कैफ शेख
5. मिस्टी दास
6. रानी परवीन
7. राज रौशन कुमार
8. विजय कुमार
9. शिवम कुमार भगत
10. मो अकबर
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.