Joharlive Desk
मुंबई। बंगाली अभिनेत्री अनिंदिता बोस आगामी वेब सीरीज ‘माफिया’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। उनका कहना है कि अपने कॉलेज के दिनों से ही उन्हें गेम माफिया को खेलने में काफी मजा आता रहा है और यही वजह है कि वह शो में शामिल होने के चलते बेहद उत्साहित हुई थीं। अनिंदिता ने आईएएनएस को बताया, “मैं अपने कॉलेज के दिनों से माफिया खेलती आ रही हूं इसलिए जब (शो के रचनाकार) रोहन (घोष) और अरित्रा (सेन) ने मुझे कहानी सुनाई तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं। यह वाकई में मुझे काफी पसंद आया। इसके अलावा, पहली बार मुझे किसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा था।”
शो के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “यह एक रहस्यमयी कहानी है जो आगे चलकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर का मोड़ ले लेती है। यह छह दोस्तों की कहानी है। जैसे-जैसे एक-एक किरदार का खुलासा होता जाता है, एक नए गेम की शुरुआत होती है।”
‘माफिया’ में नमित दास, तन्मय धननिया, ईशा एम.साहा और मधुरिमा रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।