खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. इस अभियान के तहत पुलिस ने 33 पशुओं को मुक्त कराया और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. ये पशु एक 14 चक्का कंटेनर में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे.डीएसपी वरुण रजक को सूचना मिली थी कि खूंटी-तमाड़ मार्ग पर पशुओं की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात इलाके में सघन जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया. जांच में उसमें 33 पशु पाए गए, जिन्हें अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध धंधे में खूंटी, रांची और आसपास के जिलों के कई लोग शामिल हैं.
पूछताछ के बाद अन्य तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई और तस्करों के नाम सामने आए हैं. मामले की गहन जांच की जा रही है, और जल्द ही अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.