गुमला: जिला के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ा असरो निवासी 35 वर्षीय कांग्रेस नेता मिलकियूस बाड़ा को पशु तस्करों ने गोली मार दी. गोली उनके बाँह में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 8:00 बजे मवेशी तस्कर गढ़ा असरो गांव से होकर मवेशी की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान वे लोग किसानों के खेत में लगी फसल को रौंदते हुए जा रहे थे.
ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि दिन में मवेशियों को ले जाएं. इसके बाद एक बाइक में सवार 3 मवेशी तस्कर गांव पहुंचे और देशी कट्टा निकालकर ग्रामीणों को डराने लगे. इसी बीच ग्रामीण भी तस्करों से उलझ गए. हाथापाई होने लगी. इसके बाद कांग्रेस के प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष मिलकियुस बाड़ा पर गोली चला दी. गोली बांह में लगी. जिसके बाद तस्कर भागने लगे. ग्रामीणों ने घेरकर दो तस्करों को पकड़ा जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना पर जारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दो तस्करों को पकड़ लिया. पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद की है. वहीं घायल मिलकियुस बाड़ा को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जिसके बाद मिलकियूस बाड़ा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.