देवघर : पालोजोरी प्रखंड के बगदाहा दुर्गा पूजा के मंडप में अगले साल से पशु बलि नहीं होगी. पूजा कमेटी ने यह निर्णय लिया है. इस मंडप में करीब 100 सालों से दुर्गा पूजा हो रही है. इस दौरान बलि प्रदान भी होता है. लेकिन अब 2025 की दुर्गा पूजा से यहां दशहरे पर बलि प्रदान नहीं होगा. मंदिर कमेटी का कहना है कि भगवान के नाम पर किसी पशु की बलि देना उचित नहीं है. कमेटी के सदस्यों ने मंथन के बाद पशु बलि पर रोक का निर्णय लिया है. कुलदेवी पूजन में भी बलि प्रथा की अवधारणा को पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तक मांस, मदिरा सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
Also Read: बाबाधाम दर्शन-पूजन को आए थे श्रद्धालु, चोरों ने उड़ा लिये कैश व जेवरात से भरे बैग