बोकारो: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दुधारू पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन बेरमो पूर्वी पंचायत में किया गया. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज मणि ने पशुपालकों को सरकार के द्वारा मिलने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसी भी महिला को दो गाय मिलेगी जिससे महिलाएं स्वावलंबी हो सकेगी. सरकार द्वारा वैसी महिलाएं, जो 50 वर्ष से अधिक और निराश्रित हो उन्हें इस योजना के तहत 90% तक की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं आम महिलाएं जो इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, उन्हें भी 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ सरकार दो गाय दे रही है लेकिन इसके लिए स्थानीय निवासी होना चाहिए एवं उनके पास अपना जमीन होना अनिवार्य है.

वहीं बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया. बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने महिलाओं से अपील किया कि आपलोग इस योजना का लाभ उठाएं और आर्थिक रूप से सशक्त हो और गाय की सेवा भी करें. मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने इस योजना को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर ज्यादातर इंडस्ट्रियल क्षेत्र है जहां लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है. ऐसे में सरकार की इस योजना का लाभ जनता को नहीं मिल सकेगा, इसके लिए सरकार को विचार करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का काफिला गुजरने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोया सड़क, जमकर हुई नारेबाजी

Share.
Exit mobile version